देश

नोएडा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया ट्विन टावर

Spread the love

नोएडा । भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े सुपरटेक बिल्डर के 915 फ्लैट और 21 दुकानों वाले अपैक्स और सियान ट्विन टावर रविवार को मात्र 12 सेकंड में ध्वस्त हो गए । रविवार दोपहर 2:25 पर सायरन बजने के साथ ही अंतिम गिनती शुरू हो गई 2:31 पर टावर में धमाका हुआ। जमीन में कंपन के साथ अगले कुछ पलों में ही दोनों टावर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। नियंत्रित धमाके के 10 मिनट बाद तक धूल का गुबार छाया रहा। गुबार छटा तो सामने था करीब 80000 टन मलबा जो साढे चार मंजिला जितना ऊंचा था। नोएडा के हजारों लोग इस ऐतिहासिक घटना के गवाह बने। टावरों को गिराने के लिए दुनिया की जानी-मानी कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग की सेवा ली गई थी।  प्रशासन ने इसे एक सफल धमाका बताया। नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया इस धमाके में पास की एटीएस सोसाइटी की 7-8 मीटर की चारदीवारी के साथ ही कुछ घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है । आपको बता दें कि जिस जगह पर टावर बनाए गए थे, वहां पर पूर्व में पार्क बनाया जाना नियोजित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *