January 15, 2026

जिले में बारिश का कहर: 13 की मौत, कई लापता; नदियां उफान पर, 900 लोग रेस्क्यू

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। प्रशासन के अनुसार अब तक जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में बारिश से अब तक 15 मौतों की पुष्टि हुई है।

 

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में टोंस नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार मजदूर तेज बहाव में बह गए थे। अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। इसी तरह DIT कॉलेज के पास दीवार गिरने से लापता छात्र का शव भी बरामद कर लिया गया। सहस्त्रधारा में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि मसूरी में एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है।

 

देहरादून में सबसे ज्यादा नुकसान मालदेवता और सहस्त्रधारा क्षेत्र में हुआ है। वहीं रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर हैं और आसपास के घर खतरे की जद में आ गए हैं। बारिश से देहरादून-हरिद्वार हाईवे नेपाली फार्म और डोईवाला के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक अब तक लगभग 900 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन लापता लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed