बैंकाक में नौकरी का झांसा, म्यांमार भेजकर बंधुआ मजदूर बनाया
भाई समेत पांच लोगों को मुक्त कराने को निवर्तमान सांसद से गुहार
खटीमा निवासी पांच लोग परिचित के बुलाने पर गए थे टूरिस्ट वीजा में बैंकाक
खटीमा लोकपथ संदेश ब्यूरो
खटीमा निवासी पांच युवक बैंकाक में अच्छी नौकरी के झांसे में आकर वहां जाकर मुसीबत में फंस गए। उनको म्यांमार भेज दिया गया। आरोप है कि वहां उनको बंधक बनाकर जबरन घंटों काम लिया जा रहा है। उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है और काम न करने पर मारपीट की जा रही है। खटीमा के कुटरा निवासी युवक ने अपने भाई समेत वहां फंसे पांच लोगों की देश वापसी की गुहार लगाई है। उसने एसडीएम को निवर्तमान सांसद अजय भट्ट को संबोधित ज्ञापन दिया है।
राहुल बोरा ने बताया कि उसका भाई रोहित बोरा और चार अन्य युवक एक परिचित के माध्यम से बैंकाक टूरिस्ट वीजा पर गए। उनको वहां बढ़िया नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। 25 मई को बैंकाक जाने के बाद वहां एयरपोर्ट से एक कार से उन्हें किसी स्थान पर ले जाया गया। यहां से पानी के जहाज से म्यांमार पहुंचा दिया गया। यहां बंधक बनाकर उनसे जबरन घंटों काम लिया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट की जा रही है। उसने भाई समेत सभी युवाओं की भारत वापसी कराने की मांग की है।