300 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी में ईडी के छापे
त्रिशूर (केरल) प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 300 करोड़ रुपए के कुरूवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले के आरोपियों से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि जिले में सभी पांच आरोपियों के आवासों पर एक साथ तलाशी ली गई। ईडी अधिकारी के अनुसार कोच्चि में भी तलाशी ली गई है। हालांकि इस मामले से जुड़े अन्य विवरणों का खुलासा अभी नहीं किया जा सकता। यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई, जब बैंक के जमाकर्ता अपने निवेश की वापसी की मांग को लेकर इरिंजालकुडा में स्थित करुवन्नूर सहकारी बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने हाल में ही मुख्यमंत्री पी विजयन से घोटाले से संबंधित मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में त्रिशूर जिले में स्थित बैंक में ऋण घोटाले की सूचना मिली थी। इसके बाद छह बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राहकों की जानकारी के बिना गिरवी रखी गई संपत्तियों पर कर्ज स्वीकृत किया गया था। इस कर्ज राशि को कई बार चयनित खाते में जमा किया गया था।