सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला जेसीओ समेत 4 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
राजौरी। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में सेना के एक कैंप पर पाकिस्तानी आतंकियों के आत्मघाती हमले को सेना ने नाकाम कर दिया। आतंकियों से मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। 4 घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों हमलावरों को सेना ने मार गिराया। दो अन्य जवान घायल हैं। मुठभेड़ स्थल पर मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, नौ मैगजीन, 300 गोलियां, 5 ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद हुआ है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार के तड़के दरहाल तहसील के प्रचालन ढोक में सेना की कंपनी ऑपरेटिंग बेस कैंप के पास संतरी ने संदिग्ध हलचल देखी। इस पर उसने ललकारा तो आतंकियों ने कैंप में प्रवेश करने के लिए ग्रेनेड फेंका। हालांकि सतर्क जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। और इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों हमलावरों को मार गिराया। घायल जवानों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।