शरत कमल ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया 22वां स्वर्ण
कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में शरत कमल ने टेबल टेनिस में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंंग्लैंड के पिचफोर्ड को हराया। उन्होंने लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हरा दिया। शरत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं। राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को उन्होंने 4-0 से हराया। वहीं राउंड ऑफ 16 में शरत कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की थी। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।
शरत ने फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले गेम वो हार गए थे लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी की। इंग्लैंड के खिलाड़ी को उन्होंने इसके बाद कोई भी मौका आगे आने का नहीं दिया। खैर कमल से इस बार गोल्ड की उम्मीद थी और उन्होंने वो कर दिखाया। कॉमनवेल्थ गेम्स में इससे पहले भी उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।