लीबिया हिंसक झड़पों में 32 की मौत
त्रिपोली। लीबिया में उथल-पुथल के बीच प्रतिद्वंदी सरकारों के समर्थकों में हुए संघर्ष के दौरान करीब 32 लोगों के मारे जाने के बाद सोमवार को हालत बिगड़ गए हैं। प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबीबा और फाती बाशागा के समर्थकों के बीच बढ़ते तनाव में कुछ महीनों के बाद हिंसक झड़प हुई है। हिंसा के बाद फिलहाल राजधानी त्रिपोली में तनावपूर्ण स्थिति है, और सड़कों पर सन्नाटा है। गत 2 दिनों से जारी हिंसा में कई जगहों पर आगजनी और अस्पतालों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। कई इमारतों को भी आग के हवाले कर दिया गया । है लीबिया की राजधानी त्रिपोली में 2020 में हुए युद्ध विराम के बाद ऐसे का हिंसा भड़की है। 2 साल से सामान्य तौर पर शांति के बाद यहां के हालात बिगड़ गए हैं।