फेसबुक अकाउंट खुद होने लगे लॉग आउट, यूजर्स परेशान
दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक मंगलवार को अचानक लोग आउट होने लगा। भारत में करोड़ों यूजर्स इससे हक्के-बक्के रह गए। वहीं इंस्ट्राग्राम में भी इसी समय दिक्कत आई। माना जा रहा है कि सर्वर डाउन होने से यह समस्या आई है। फेसबुक ने जल्द समस्या दूर करने का दावा किया है। वहीं अचानक लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद लॉग आउट होने से लोग परेशान हैं। साइबर एक्सपर्ट का मानना है एक साथ बहुत अधिक यूजर्स के लॉग इन करने से यह समस्या आई हो सकती है।