डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर में चलाया अभियान
गदरपुर। नगर पालिका प्रशासन की टीम ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर में अभियान चलाया। ईओ प्रवीण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने सीएचसी गदरपुर से दिनेशपुर मोड़ तक टायर रिपेयरिंग की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानों के बाहर रखे गए पुराने टायरों में रुके हुए पानी को निकालने की चेतावनी दी। ईओ सक्सेना ने मुख्य मार्ग पर गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया।