जुमे से पहले हरिद्वार जेल में कर दूंगा सिरेंडर त्यागी
हरिद्वार। धर्म संसद में नफरती भाषण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश शिया वक्त बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर जाने से पहले सिरेंडर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्हें न्याय मिलेगा। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में बीती 17 से 19 दिसंबर तक हुई धर्म संसद में त्यागी पर नफरती भाषण देने का आरोप था। मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें 13 जनवरी को गिरफ्तार किया । न्यायालय ने उनको हरिद्वार जेल भेज दिया था । 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 3 महीने की बेल दी थी। जमानत की अवधि पूरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने त्यागी को हरिद्वार जेल में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं।