घाटी में फिर कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या
शोपियां । घाटी में लक्षित हत्याओं का दौर जारी है। आतंकियों ने मंगलवार को एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उसका भाई घायल है। हमले के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के समुदाय पर बढ़ते हमले के मद्देनजर घाटी छोड़ने का आह्वान किया गया है। पुलिस ने बताया शोपियां के छोटीपोर इलाके में सेब के बगीचे में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित समुदाय के दो भाइयों को निशाना बनाया। अंधाधुंध फायरिंग में सुनील कुमार की मौत हो गई जबकि उसके भाई पिंटू कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।