आशीष भारद्वाज बने रुद्रपुर सीओ
रुद्रपुर। एसएसपी ने जिले में चार सीओ का स्थानांतरण व 2 को नई जिम्मेदारी दी है। एसएसपी कार्यालय से मंगलवार की रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया। काशीपुर के सीओ वीर सिंह को खटीमा, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा को काशीपुर, सीओ खटीमा बीएस भंडारी को बाजपुर, सीओ ट्रैफिक आशीष भारद्वाज को सीओ रुद्रपुर, सीओ तपेश कुमार चंद को सीओ पंतनगर व सीओ अनुषा बडोला को सीओ साइबर की जिम्मेदारी दी गई है।