स्ट्रीट डॉग को बचाने गया तो युवक पर बरसाई ईंटें, टूट गया पांव, आरोपी पर मुकदमा
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
मानवता दिखाते हुए एक स्ट्रीट डॉग पीट रहे व्यक्ति से उसे बचाने का प्रयास युवक पर इस कदर भारी पड़ गया कि गुस्साए आरोपी ने युवक पर ईंटें बरसा दिए। इस दौरान पत्थर लगने से युवक का एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते दिनों विनोद पुत्र गेंदन मोहल्ले में कुत्ते को बुरी तरह से पीट रहा था। इस पर उन्होंने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर इसका विरोध किया और कुत्ते का बचाया था। इसके बाद वह विनोद के घर गए। विनोद की मां गिज्जा देवी से शिकायत की। आरोप था कि इस पर विनोद और उसकी मां मारपीट पर उतारू हो गए। इसी रात करीब रात 11 बजे वह अपने घर के बाहर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान विनोद उनके घर के पास आया और ईंट-पत्थर बरसाने लगा। एक पत्थर उसके दाएं पैर में लगा और उनके पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद वह जिला अस्पताल गए। यहां चिकित्सकों ने उनको रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन कर पैर में रॉड डाली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।