मदरसे से मासूमों से अश्लील हरकत, मामला खुला तो संचालक फरार
- रुद्रपुर के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी आरोपी के खिलाफ तहरीर
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर के एक गांव में मदरसे में मासूम बच्चियों से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। एक बेटी की मां ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दर्ज मुकदमे में एक महिला में कहा है कि उनके गांव में एक मस्जिद है। इसमें थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी शब्बीर रजा अस्थाई तौर पर कमरे में मदरसे का संचालन करता है। वह बच्चों को उर्दू की तालीम देता है। यहां उसकी आठ साल की बेटी अन्य बच्चों के साथ तालीम लेने जाती है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी बेटी परेशान और गुमशुम रहने लगी थी। आरोप है कि बीते 16 अगस्त को उसकी बेटी और अन्य बच्चियों ने बताया कि आरोपी शब्बीर तालीम देने में बाद अन्य छात्र और छात्राओं को घर भेज देता है और उनकी बेटी और चार अन्य किशोरियों को अपने कमरे के अंदर ले जाता है। आरोप है कि वह मासूमों को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता है और अश्लील हरकतें करता है। वहीं इस बारे में घर में कुछ बताने पर पिता को जान से मारने की धमकी देता है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह अन्य महिलाओं के साथ मदरसे में गई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। वहीं मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।