बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग तो पांव पर खाई गोली
किच्छा लोकपथ संदेश ब्यूरो
नानकमत्ता में वन कर्मियों पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग की। बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की तो
आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीते 15 अक्टूबर को नानकमत्ता क्षेत्र में वन तस्करों ने वन कर्मियों पर फायरिंग की थी। इस मामले में जसपाल सिंह उर्फ जस्सा निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात सूचना मिली कि जसपाल बाइक से शक्तिफार्म जा रहा है। इस पर शाहदौरा के निकट पुलिस ने जसपाल को घेर लिया। वहीं जसपाल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो जसपाल की दायीं टांग में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।