वायरल पोस्ट

जानिए कहां असिस्टेंट मैनेजर का महिला की पोशाक में फंदे में लटका मिला शव, लोग पड़ गए अचरज में

Spread the love

पंतनगर लोकपथ संदेश ब्यूरो
उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर के एयरपोर्ट परिसर में एक ऐसा आत्महत्या का मामला सामने आया कि लोग स्तब्ध होने के साथ अचरज में पड़ गए। यहां पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत एक असिस्टेंट मैनेजर ने अपने कमरे में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी। जब दरवाजा न खुलने पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो महिला की पोशाक में युवक के शव को फंदे पर लटकता देखकर उनके होश-फाख्ता हो गए। युवक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से जिला पिथौरागढ़ के कांडा के रहने वाले 32 वर्षीय आशीष चौसाली पुत्र खीमानंद चौसाली पंतनगर एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। उनका परिवार पिथौरागढ़ रहता है। रविवार को उन्होंने भांजे आकाश और एक मित्र के साथ पंतनगर में आवास में ही भोजन किया और इसके बाद आकाश और मित्र एक कमरे में और आशीष अपने कमरे में सोने चले गए। वहीं सुबह करीब सात बजे जब उन्हें उठाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। वहीं जब लोग अंदर गए तो वहां का नजारा देख उनके पावों तले जमीन खिसक गई। आशीष ने पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं वह पैजामा, नाइटी, ब्लाउज पहने हुए थे। सिर पर बालों की बिग, माथे पर बिंदी, होठों पर लिपिस्टिक लगाए हुए महिलाओं जैसी पोशाक में थे। यह देखकर लोगों को समझ ही नहीं आया कि आशीष ऐसी हालात में कैसे हैं। वहीं महिलाओं वाली पोशाक उतारकर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आशीष विवाहित थे। उनकी एक बेटी भी है। वहीं इस संबंध में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *