हदें की पार तो पड़ेगी गोली, एसएसपी के तेवर से दहशत में बदमाश
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
अपराधी हदें पार करने की भूल न करे अपराधी, वरना अंजाम के लिए तैयार रहें। गोली चलाई तो जवाब गोली से ही मिलेगा। कड़क तेवर और सीधे एक्शन। उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्रवाई की गूंज जिले से लेकर जेल तक है। अपराधी दहशत में आ रहे हैं तो आम जनता पुलिस के अपराध के खिलाफ सख्त रवैए से खुश नजर आ रही है। बीते दिनों वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में से फरार एक आरोपी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी थी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इससे पूर्व भी काशीपुर में दो मामलों में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी।
पूर्व में थाना नानकमत्ता में बदमाशों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था। इसमें एक वनकर्मी को गोली भी लगी थी। घटना में शामिल वांछित बदमाश जसपाल सिंह को शक्तिफार्म रोड से हाईवे में भागते हुए पुलिस टीम ने घेर लिया था। अपने को घिरा देखकर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ जंगल में भागा और पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जंगल में इसका पीछा किया और जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।