कार ने ई-रिक्शा के परखच्चे उठाए, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, मचा कोहराम
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
बुधवार तड़के रामपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल से उपचार कराकर परिजन ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई- रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, भूरारानी निवासी ज्योति पत्नी रविन्द्र गर्भवती थी। उसे उसके रिश्तेदार एक ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद परिजन उसे लेकर वापस घर लौट रहे थे। बुधवार तड़के करीब ढाई बजे हाईवे में जिला अस्पताल से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार से आती यूपी नंबर की एक कार ने ई- रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में भूरारानी निवासी गर्भवती ज्योति पत्नी रविन्द्र, उर्मिला, विभा और ई-रिक्शा चालक मनोज की मौत हो गई है। जबकि कांता देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।