January 15, 2026

गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी और जनता दोनों बर्बाद हो रहे:हरीश रावत

Spread the love

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहा कि भारतीय जनता पार्टी धीरे- धीरे जनता का सब कुछ छीन रही है। जीएसटी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी और जनता दोनों बर्बाद हो रही है। सब कुछ अडानी अंबानी जैसे धन्नासेठों के हाथ में जा रहा है।
पूर्व सीएम हरीश रावत वार्ड नं. 29 आदर्श कालोनी में मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा और पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रुद्रपुर की जनता ने लंबे समय से हमारे के लिए अपने दिल के दरवाजे बंद कर रखे हैं। इस बार हम दिल का दरवाजा खटखटाने आये हैं। हमें उम्मीद है कि रुद्रपुर की जनता हमें इस बार निराश नहीं करेगी। रुद्रपुर की नींव कांग्रेस ने डाली और इसे सजाया और संवारा भी कांग्रेस ने। भाजपा ने केवल इसके स्वरूप को बिगाड़ा है। आज हालत यह है कि जरा सी बारिश में पूरे शहर में जलभराव हो जाता है, इसकी जिम्मेवार सिर्फ भाजपा है।
भाजपा एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। व्यापारियों के व्यापार को जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। भाजपा की नीतियों के चलते आज सारा व्यापार ऑनलाइन की तरफ जा रहा है। भाजपा अडानी और अंबानी जैसे धन्नासेठों को लाभ पहुंचा रही है। भाजपा के राज में महंगाई बेलगाम हो गई है। वर्ष 2014 में टाटा के नमक की थैली 5 रुपए में आती थी, अब 32 रुपए में आती है। चने की दाल 2018 में 14 रुपए किलो थी लेकिन आज 82 रुपए किलो है। खाने का तेल 2014 में 58 रुपए किलो था। आज तेल 161 रुपए किलो है। आटा महंगा, चावल महंगा सब कुछ महंगा हो गया है। चप्पल तक पर जीएसटी लगा दी। बच्चों के पॉपकार्न भी बिना जीएसटी के नहीं मिलता।
पूर्व सीएम ने कहा कि धर्म का चोला ओढ़कर समाज को बांटने वाली भाजपा जनता का भला नहीं कर सकती। जनता को चूसने के लिए अब भाजपा प्रीपेड मीटर ले आयी है। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा रुद्रपुर में मेयर बने तो कांग्रेस प्रीपेड मीटर को कल्याणी नदी में बहा देगी। पूर्व सीएम ने कहा कि हमने अपनी सरकार से कहा था कि बिजली उत्तराखण्ड में सबसे सस्ती मिलनी चाहिए लेकिन आज भाजपा ने बिजली की दरें इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगी है। हरीश रावत ने कहा कि इस बार भाजपा वाले मोदी के नाम वोट मांगे तो एक बार यह पूछना कि 15 लाख रुपए खाते में कब आएंगे। हरीश रावत ने कहा कि नगर निगम चुनाव में मोहन खेड़ा एक संघर्षशील उम्मीदवार हैं। वह रुद्रपुर को नई दिशा में ले जाने का काम करेंगे।
सभा को जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा में हरभजन सिंह विर्क, सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, मीना शर्मा, आनंद मेहरा, संदीप चीमा, अरूण शुक्ला, ममता रानी, ममता हालदार, योगेश साहनी, प्रीति साहनी, बाबू खान, सुमन राणा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed