भाजपा नेत्री के बेटे को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, पांच पर मुकदमा, एक हिरासत में
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रविवार रात को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के बेटे पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। मामले में चार को नामजद करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोप है कि मेट्रोपोलिस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशनन के उपाध्यक्ष ने रंजिशन हमला कराया है।
मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी मनमोहन राय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 31 जुलाई को कॉलोनी में लाइट न होने और कुछ लोगों के घर में सोसाइटी के जनरेटर से लाइट देने पर उनके बेटे पीयूष भाटिया ने लोगों को साथ लेकर इसके विरोध में प्रदर्शन किया था।आरोप था कि तब एनआरडब्लूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी की थी।
बीते रविवार को उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नैनीताल गया था। वहां से रात लौटने पर उनके घर के सामने पांच लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार के साथ जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। पत्नी नवनीत भाटिया के शोर मचाने पर आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता समेत एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।