राजनीति

नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए पहले दिन चार ने लिए नामांकन पत्र

Spread the love

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्रों को वितरित करने और नामांकन पत्र भरने के लिए समय है। नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। पहले दिन नामांकन पत्र लेने वालों में अखिलेश पुत्र धरमवीर सिंह, निर्दलीय, अमर सिंह सैनी पुत्र बीर सिंह निवासी भदईपुरा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव, शंकर सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह, निवासी मोटाहल्दू, निर्दलीय व हरीश कुमार पुत्र तहर सिंह निवासी जनपद रोड रुद्रपुर निर्दलीय शामिल रहे। वहीं एसएस पी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *