डाक्टर्स डे पर इन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
रुद्रपुर । राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रुद्रपुर के डॉ. नैतिक बट्ठला, डॉ. मनप्रीत बट्ठला, डॉ. रश्मि ज़ेवियर, डॉ. हिमांशु बंसल , डॉ. जितेश अरोरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रुद्रपुर राउंड टेबल व रुद्रपुर लेडीज सर्किल के समस्त सदस्यों ने अलग- अलग डॉक्टरों के क्लिनिक व हॉस्पिटल पर जाकर डॉक्टरों को भेंट दी और रुद्रपुर कि जनता को अपनी बहुमूल्य सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रुद्रपुर राउंड टेबल 335 के अध्यक्ष पीयूष मित्तल,उपाध्यक्ष रजत मित्तल , सचिव गौतम साहनी, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग , (ऑय पी सी) विक्रम अग्रवाल, अमित जिंदल , वैभव बतरा , आयुष अग्रवाल, राहुल गांधी, अंकित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अंकुर श्यामपुरिया, गुरजीत सिंह, गौरव अरोरा, जैदीप सिंह , अक्षत मिद्दा, स्क्वायर लेग सिद्धार्थ अरोड़ा, स्क्वायर लेग हरदीप सिंह व रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 कि अध्यक्ष रीमा अरोरा , उपाध्यक्ष विदुषी अग्रवाल, महामंत्री आकांक्षा मित्तल, कोषाध्यक्ष सिल्की श्यामपुरिय, श्रुति अग्रवाल ( ipc), नैना गर्ग, शालु जिंदल, रिचा मित्तल(प्रोजेक्ट कन्वेनर), जूही गांधी, सागरिका अग्रवाल,,अदिती अरोरा, जसलीन कौर, साक्षी ढिल्लों, आकांक्षा ढिल्लों मौजूद रहे।