हरिद्वार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
हरिद्वार। दिल्ली की युवती से हरिद्वार में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मामले में पुलिस ने युवती की कंपनी के मालिक व उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी रमेश तनवर ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ निवासी युवती एक कंपनी में नौकरी करती है । उसने बताया कि वह 27 अगस्त को अपनी कंपनी मालिक के साथ हरिद्वार आई थी। मालिक ने हरिद्वार में कंपनी की मीटिंग होने की बात कही थी। उसके साथ तीन अन्य लोग भी दिल्ली आए थे । रात में सभी एक होटल में अलग-अलग कमरों में रुके थे। आरोप है कि अगले दिन शाम को मालिक ने उसे रानीपुर क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट पर ले गया। रात 11:45 पर मालिक के तीनों साथी भी पहुंच गये। आरोप है कि इसी बीच मालिक युवती को ड्रिंक करने के लिए मजबूर करने लगा । आरोप है कि ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला था उसे पीते ही वह बेहोश होने लगी । आरोप है कि इसके बाद कंपनी के मालिक अनिल कुमार ठाकुर निवासी माहालक्ष्मी एनक्लेव दिल्ली और उसके पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ निवासी सलेमपुर हरिद्वार ने दुष्कर्म किया।