रुद्रपुर के कारोबारी से मांगी थी दस हजार की रिश्वत, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
- सीबीआई ने दस हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रुद्रपुर से सीजीएसटी के ऑफिस अधीक्षक को किया गिरफ्तार
- पत्नी के नाम पर दर्ज फर्म का जीएसटी नंबर फिर से शुरू कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रद्द किए गए जीएसटी नंबर को फिर से सुचारू करने के नाम पर दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में देहरादून से आई सीबीआई टीम ने रुद्रपुर के सीजीएसटी के उपायुक्त ऑफिस में तैनात अधीक्षक को रंगे हाथों दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने इतनी गोपनीय तरीके से कार्रवाई की थी कि रुद्रपुर में किसी को सीबीआई के अचानक दस्तक देने की भनक तक नहीं लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के एक कारोबारी की पत्नी के नाम पर एक फर्म है। बिगवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने सीबीआई से शिकायत की थी कि फर्म का जीएसटी नंबर रद्द हो गया था। आरोप था कि इसको फिर से शुरू करने के एवज में कार्यालय अधीक्षक योगेश अग्रवाल ने दस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे। वहीं कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई ने रिश्वत की मांग कर रहे अधीक्षक को दबोचने के लिए ट्रैप टीम का गठन किया। जैसे ही बीते सोमवार को अधीक्षक ने रिश्वत के तौर पर कारोबारी से दस हजार लिए तो टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है। जहां सीबीआई की विशेष कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी।