यूपी कैबिनेट: गांवों में मिनी सचिवालय, ‘हर घर तिरंगा’ के लिए करोड़ो झंडे बांटेगी सरकार
सरकार ने उत्तर प्रदेश में ग्राम सचिवालय के सुदृढ़ीकरण और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 18 हज़ार ग्राम पंचायतों में हाइटेक सेट अप बनाने की शुरुआत कर दी है। मंत्रिपरिषद ने ग्राम सचिवालय के सुदृढ़ीकरण एवं इसके माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में कई सुधार लागू करने निर्णय लिए हैं। जिसमें सेन्टर फार ई-गवर्नेंस, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित जिला सेवा प्रदाता के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायक, जनसेवा केन्द्र संचालक के रूप में अधिकृत होंगे। इस व्यवस्था में यूजर चार्जेस लेकर सेवाएं दी जाएंगी। जनसेवा केन्द्र संचालक को प्राप्त होने वाला यूजर चार्जेस ग्राम पंचायत खाता यानी ग्राम निधि में जमा कराया जाएगा।
हर घर में तिरंगा कार्यक्रम में झंडे बांटेगी सरकार
यूपी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए हर परिवार के घर पर झण्डा बांटने के लिए एमएसएमई विभाग को ज़िम्मेदारी दी गई है। 2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों में से 75 प्रतिशत अर्थात 01 करोड़ 50 लाख राष्ट्रीय ध्वजों का भुगतान पंचायतीराज विभाग द्वारा राज्य वित्त आयोग के अनुदान से किये जाने का प्रस्ताव है। प्रति राष्ट्रीय ध्वज की लागत लगभग 20 रुपये मानते हुए इस खरीद के लिए 30 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। जिसे विभिन्न मदों के द्वारा हर घर झण्डा कार्यक्रम में दिया जाएगा।