भारी बारिश के चलते रातो रात बाहर निकाले गए 46000 चीनी नागरिक
बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में भारी बारिश के कारण पिछली रात 46400 लोगों को क्षेत्र से बाहर निकाला गया । ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चेंगदू, दो गुआंगयुआन और गारजे तिब्बती स्वास्वायत्त प्रांत समेत सात शहर और प्रांत सर्वाधिक प्रभावित वाले क्षेत्रों में शामिल हैं। जबकि इन क्षेत्रों में पिछले दिनों भीषण गर्मी- सूखे के चलते हालात और भी खराब हैं। क्योंकि अभी तक सूखी कठोर जमीन पर मिट्टी में नमी बढ़ने के साथ ही भूस्खलन का खतरा बढ़ जाएगा। सिचुआन के शहरों और प्रांतों और चेंगदू के उत्तर तथा पश्चिम में इस सप्ताह भारी बारिश होगी, जबकि मियांयांग, यान, गुआंगयुआन , डेयांग, अबा और गारजे प्रांत के शहरों में भी मध्यम से भारी बारिश होगी। केंद्रीय मौसम विज्ञान वैद्यशाला ने आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है । यहां भारी वर्षा की स्थिति में भूस्खलन समेत कई आपदाएं आ सकती हैं।