वायरल पोस्ट

बैंक में न खाता न किए साइन, 27 लाख का लोन हो गया पास

Spread the love
  • पंजाब निवासी महिला से धोखाधड़ी, भूमि को बंधक दिखाकर पास करा लिया लोन
  • बैंक के ही दो कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
न तो आपका किसी बैंक में खाता, न ही लोन के लिएआपने अप्लाई किया और बैंक का रिकवरी नोटिस आ जाए तो आपके भी होश फाख्ता होने लाजमी हैं। वो भी अगर लोन लाखों का हो। पंजाब निवासी एक महिला भी उस समय अचंभित रह गई जब उसके एक बैंक से एक या दो नहीं पूरे 27 लाख रुपए के लोन का रिकवरी नोटिस आया। इसके बाद महिला नेसंबंधित बैंक जाकर जांच पड़ताल की। महिला का आरोप है कि तो बैंक में उसका फर्जी खाता खुलवाकर और फर्जी साइन कर बैंक के कर्मियों ने ही सांठगांठ कर धोखाधड़ी कर लोन ले लिया। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में प्रियंका जैन निवासी सन व्यू एनक्लेव अथाली कला लुधियाना पंजाब ने बताया कि केलाखेड़ा में उसकी साढ़े तीन एकड़ भूमि है। 17 जनवरी 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक बाजपुर (पूर्व नाम आईएनजी वैश्य बैंक) की ओर से उसे एक रिकवरी नोटिस मिला। इसमें उसके वर्ष 2014 में 27 लाख का लोन लेने और इसे जमा करने का नोटिस था। लोन उसकी भूमि को बंधक दिखाकर लिया गया था। वहीं जब उसने मामले की जांच की तो पता चला कि उसका फर्जी खाता खोलकर और फर्जी हस्ताक्षर कर उसकी भूमि को बंधक दिखाकर 27 लाख रुपये का ऋण लिया गया है। उसके हस्ताक्षर और लोन में किए गए हस्ताक्षर अलग-अलग थे। इसकी पुष्टि के लिए उसने एसबीआई बैंक ओपनिंग अकाउंट और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी जमा कर दी। वह न तो लोन के लिए कभी कोटक महेन्द्रा बैंक बाजपुर लोन के लिए गई और न ही उसने लोन के लिए कोई आवेदन किया था। उसका आरोप था कि उसके नाम से फर्जी लोन कराया है और इसमें कोटक महेन्द्रा बैंक बाजपुर के अधिकारी हरदीप और चरनजीत पूर्ण रूप से शामिल हैं। वहीं महिला ने एसएसपी उधमसिंह नगर को इस संबंध में शिकायती पत्र भेजा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *