बाजपुर में हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व सीएम हरीश रावत
- रात को सामने से आ रहे वाहन को बचाने में फेर में डिवाइडर से टकराई कार
- बाजपुर में इलाज के बाद काशीपुर भेजा, इलाज के बाद हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
बाजपुर/ काशीपुर
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में एक्सीडेंट हो गया। सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रावत और उनके साथ कार में सवार पूर्व ओएसडी कमल रावत, अजय शर्मा, पीएसओ पूरन घायल हो गए। पूर्व सीएम की कार का एक्सीडेंट होने की सूचना पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी तत्काल अपने वाहन से मौके पर पहुंचे और अपनी कार से ही उन्हें बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर रेफर किया गया। यहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है। कुछ शरीर में जकड़न है जो समय के साथ ठीक हो जाएगी।
नहीं खुले कार के एयर बैग
पूर्व सीएम हरीश रावत महंगी लग्जरी कार में सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लोगों का कहना था कि इसके बाद भी कार के एयर बैग नहीं खुले। इसको लेकर सभी हैरत में दिखे।