वायरल पोस्ट

बनभूलपुरा बवाल की कमिश्नर दीपक रावत ने शुरू की मजिस्ट्रेटी जांच

Spread the love
  • शासन स्तर से कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी गई है मजिस्ट्रेटी जांच
  • 8 फरवरी को हुआ था बवाल, छह की हुई थी मौत, अब तक 36 उपद्रवी हुए हैं गिरफ्तार
    हल्द्वानी लोकपथ संदेश ब्यूरो
    उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में थाना क्षेत्र बनभूलपुरा में हुए बवाल के मामले में कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी है। 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों, नगर निगम कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया था। वहीं इस दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था। बनभूलपुरा बवाल के दौरान पूरे घटनाक्रम में अब तक कुल छह लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं अब तक नैनीताल पुलिस इस मामले में 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं शासन ने 10 फरवरी को इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत को सौंपी थी। अब कमिश्नर रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को इस घटना से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हों तो वह व्यक्ति एक सप्ताह अन्तर्गत उनके (आयुक्त कुमाऊं मण्डल नैनीताल के कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में) कार्यालय में कार्य अवधि (पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन् 5:00 बजे तक) उनके समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान दर्ज करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *