प्रदेश में बारिश का कहर 4 की मौत 13 लापता
देहरादून। बारिश ने शनिवार को प्रदेश भर में भारी कहर बरपा दिया। 50 से अधिक मकान मलबे की चपेट में आ गए दो पुल टूट गए और ढाई सौ से अधिक सड़कें मलबा आने से बंद हो गई। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। करीब 13 लोग अभी भी लापता हैं।
एक्शन में आई एसडीआरएफ अपने 500 से अधिक लोगों को बचाया। 4 लोगों को हेलिकॉप्टर से एअरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई विधायक और अधिकारी पहुंचे। यह सब कुछ रात करीब 2:00 से 2:30 के बीच शुरू हुआ। बारिश का सबसे अधिक असर देहरादून और नई टिहरी के सीमा क्षेत्र मालदेवता में रहा। यहां बादल फटने ऐसे हालात थे। मालदेवता, सरखेत, तिमली, मानसिंहवाला भैंसवाड़ा सेरकी, छमरौली में कई मकान मलबे से पट गए। टिहरी जिले में 3 लोगों की मौत और 5 के लापता होने की सूचना है।