नेशनल हेराल्ड केस में, यंग इंडियन का दफ्तर सील
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर दिया। साथ ही अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ स्थित कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
इस कार्रवाई पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा कि पुलिस ने उनके हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर की घेराबंदी कर ली है। ये घेराबंदी इसलिए हुई है ताकि कांग्रेस महंगाई आदि मुद्दों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन ना कर पाए। एक प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भय का माहौल बनाया जा रहा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के साथ आतंकी जैसा ट्रीट किया जा रहा है।