दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस पर ईडी की छापेमारी
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कुल 60 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार 2 अगस्त को एक और बड़ा कदम उठाया। ईडी ने राजधानी दिल्ली में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। खास बात यह है इन ठिकानों में हेराल्ड हाउस भी शामिल है। दरअसल ईडी इन स्थानों पर छापेमारी के जरिए इस केस से जुड़े अहम दस्तावेजों को तलाशने में जुटी है। माना जा रहा है कि ईडी को इस छापेमारी कुछ अहम दस्तावेज मिलते हैं जिनकी वो तलाश कर रही है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ईडी की ओर से छामेपारी में दस जनपथ पर हुई बैठक के दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी इस मामले से जुड़े कई अहम लोगों के यहां भी छापेमारी हो सकती है।
जबकि बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, जब कांग्रेस के दिग्गजों ने कुछ किया ही नहीं तो फिर उन्हें पूछताछ से डर क्यों लग रहा है? कांग्रेस अपनी गलतियां छिपाने के लिए ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रही है।