ट्रक की टक्कर से गार्ड की बेटी की मौत
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर-किच्छा रोड पर चंदोला कॉलेज के निकट एक ट्रक ने सुरक्षा कर्मी की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में सुरक्षा गार्ड की बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हुई। उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा गार्ड के भी चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के निकट हाईवे पर तेज गति से आते ट्रक संख्या यूके 04 सीबी/ 9985 ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर दूधिया नगर का रहने वाला पप्पू अपनी 22 वर्षीय पुत्री सोनी और मां 64 वर्षीय मुन्नी देवी के साथ शाहजहांपुर से लौट रहा था। राहगीरों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहा पर डॉक्टर ने सोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि मुन्नी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। मुन्नी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही पप्पू के घुटनों में चोट आई है। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।