जम्मू-कश्मीर : श्रद्धालुओं के आगमन में भारी गिरावट के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित
इस साल अमरनाथ यात्रा के जरिए बाबा बर्फानी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। अब यह यात्रा समाप्ति की ओर है, जिसके लिए मात्र 4 दिन ही शेष बचे हुए हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। अमरनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के आगमन में भारी गिरावट के मद्देनजर आज दूसरे दिन भी यह यात्रा स्थगित रही। हालांकि 378 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित बुद्ध अमरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए शिविर से रवाना हुआ है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2 अगस्त को अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से कहा था कि बारिश होने व खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते 5 अगस्त से पहले बाबा बर्फानी के दर्शन कर लें।
दो रास्तों के जरिए हुई 43 दिन की अमरनाथ यात्रा
3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल 43 दिन का वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू हुई। यह यात्रा दो रास्तों से कराई गई, जिसमें एक अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम मार्ग है और दूसरा गांदरबल होकर है, जो 14 किलोमीटर लंबा है। यह यात्रा 11 अगस्त को “श्रवण पूर्णिमा” के अवसर पर “रक्षा बंधन” के दिन खत्म हो जाएगी।
8 अगस्त को समाप्त होगी बुद्ध अमरनाथ मंदिर यात्रा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने इस साल अमरनाथ यात्रा कर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके अलावा 11 दिन चलने वाली बुद्ध अमरनाथ मंदिर की यात्रा 8 अगस्त को पुंछ में दशनामी अखाड़े के प्रस्थान के साथ समाप्त होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने इस साल अमरनाथ यात्रा कर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके अलावा 11 दिन चलने वाली बुद्ध अमरनाथ मंदिर की यात्रा 8 अगस्त को पुंछ में दशनामी अखाड़े के प्रस्थान के साथ समाप्त होने वाली है।