उत्तराखंड

काशीपुर बाईपास पर 198 अतिक्रमण चिन्हित, जानिए किस किस का कितना हटेगा अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में नेता भी शामिल

Spread the love

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के प्रयास से अब रुद्रपुर की तस्वीर और बदलने वाली है। अब काशीपुर बाईपास पर 198 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं, जिन पर निकट भविष्य में बुलडोजर गरजेगा। चिन्हित अतिक्रमण में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और दो पूर्व विधायकों के परिजन के नाम भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि हाल में ही रोडवेज के सामने स्थित दुकानों के साथ ही काशीपुर बाईपास पर स्थित समोसा मार्केट को ध्वस्त कर दिया गया था। अब काशीपुर बाईपास का नंबर है। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण चिन्हित कर लिया है।

अतिक्रमण चिन्हिकरण की जो सूची तैयार हुई है उसमें पूर्व विधायक देव बहादुर के पुत्र डाक्टर अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई संजय ठुकराल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा का नाम है।

इसके अलावा बाल भारती स्कूल, गुरुनानक बालिका कालेज, आर्य कन्या कालेज, फायर स्टेशन, सिटी क्लब तथा कई बैंक भी इस सूची में शामिल हैं। अभी इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जाएंगे। अतिक्रमण खुद हटाने के लिए समय दिया जाएगा। उसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस प्रशासन पूर्व की भांति जीरो जोन करेगा और फिर बुलडोजर गरजेगा।

यहां बता दें कि काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सदन में अनेक बार मामला उठाया। यह मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने काशीपुर बाईपास का चौड़ीकरण ऐलान भी किया था। शासन धनराशि भी मंजूर कर दी, लेकिन तत्कालीन विधायक ठुकराल ने इस प्रोजेक्ट को खटाई में डालने का काम किया। उन्होंने लिखकर दे दिया कि काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण की जरूरत नहीं है। उनके इस पत्र के बाद स्वीकृत धनराशि वापस हो गई और काशीपुर बाईपास रोड पर जाम की स्थिति बरकरार रही।

विधायक शिव अरोरा ने फिर से प्रयास करके इस योजना को पुनर्जीवित कराया और स्वीकृत धनराशि को रिलीज कराया। प्रथम चरण में अतिक्रमण हटेगा और बिजली की लाइनें, खंभे शिफ्ट होंगे। उसके बाद सड़क चौड़ीकरण का काम होगा।

दरअसल काशीपुर बाईपास रोड दो राजमार्गों को जोड़ती है। इस मार्ग पर कई स्कूल हैं। इस पर यातायात का बेहद दवाब होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है। सड़क चौड़ीकरण ही जाम का समाधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *