वायरल पोस्ट

काठगोदाम में बस टर्मिनल, गोला रोखड़ में खुलेगा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

Spread the love
  • नैनीताल के लिए सीएम धामी ने खोला करोड़ों की योजनाओं का पिटारा
  • छह विधानसभाओं में 8931.59 लाख के 86 कार्यों का लोकार्पण, 51021.50 लाख की 70 योजनाओं का शिलान्यास किया

हल्द्वानी लोकपथ संदेश, गौरव पंत

आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में शुक्रवार को करोड़ों की योजनाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री धामी ने जनपद नैनीताल की छह विधानसभाओं में 8931.59 लाख के 86 कार्यों का लोकार्पण और 51021.50 लाख की 70 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने काठगोदाम में नए बस टर्मिनल के लिए 67 करोड़ 28 लाख से निर्माण को भी हरी झंडी दी है। वहीं हल्द्वानी और लालकुआं में 3285.46 लाख से दो सीवरेज योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे 9513 परिवारों को लाभ मिलेगा। वहीं सीएम धामी ने गोला रोखड़ क्षेत्र में 2293.14 लाख रुपए की लागत से ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की भी घोषणा की। इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कसियालेख , नौकुचियताल, वर्धों जैसे दूरस्थ क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निमार्ण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे आयुष चिकित्सा पद्धति का दुरस्त क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कालाढूंगी, लालकुआं और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों ने नलकूपों के निर्माण की घोषणा की। इससे 458 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और 164 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। वहीं पेयजल के अंतर्गत 68 योजनाओं से लगभग 5654 परिवारों को पेयजल योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कई सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *