एक दिन में 42 हजार करोड़ रुपए के हिसाब से बढ़ रही गौतम अदाणी की कमाई
इसी हफ्ते दुनिया भर में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी ने टॉप-3 में एंट्री की है। अदाणी की नेटवर्थ में अकेले 2022 में अब तक 66.2 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है। शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आई उछाल के दम पर पिछले एक दिन में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 5.29 बिलियन डॉलर (लगभग 42 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण अदाणी जेफ बेजोस के और भी करीब आ गए हैं।
अगर इसी हिसाब से गौतम अदाणी की कमाई में बढ़ोतरी होती रही तो कुछ ही दिनों में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे। अभी अदाणी ग्रुप की सात कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है और जल्द ही 8वीं कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करने की तैयारी में हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के आकड़ो के अनुसार 30 अगस्त को मार्केट बंद होने के बाद गौतम अदाणी की नेटवर्थ 5.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 143 बिलियन डॉलर हो गई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की नेटवर्थ अभी 152 बिलियन डॉलर है। इसी बीच जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.18 बिलियन डॉलर की गिरावट भी आई है। अब ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स में दोनों के बीच मात्र 9 बिलियन डॉलर का फासला रह गया है। एक दिन पहले दोनों के बीच यह फासला 16 बिलियन डॉलर का था।