अमेरिका में फायरिंग 5 की मौत
उत्तर केरोलिना के रेलिंग में एक 15 वर्षीय बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए घंटों अभियान चलाया इस कारण निवासियों को घरों में ही कैद रहना पड़ा। रेलीग की मेयर मैरी एन बाल्डविन ने बताया कि न्यूस रिवर ग्रीनवे में शाम करीब 5:00 बजे कई लोगों पर गोलियां चलाई गई । मृतकों में एक पुलिस अफसर भी शामिल है जो ड्यूटी पर नहीं था। अधिकारियों ने एक मकान में संदिग्ध को घेर लिया और रात 10:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। जांचकर्ताओं ने अभी संदिग्ध की पहचान, घटना के पीछे मकसद की जानकारी नहीं दी है मेयर ने कहा हमें बंदूक हिंसा से निपटना होगा।