राजनीति

कांग्रेस की महिला कार्यकताओं के तेवर से पुलिस के छूटे पसीने, तीखी झड़प, एसएसपी को बुलाना पड़ा वार्ता के लिए

Spread the love

रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स की बीते दिनों दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग समेत प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में महिला कांग्रेस ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान एसएसपी से मिलने या उनके मौके पर आकर मांगपत्र लेने की जिद पर अड़ी महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। महिला कांग्रेसियों के उग्र तेवरों से पुलिस को उनको रोकने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान महिला कांग्रेस की पदाधिकारी पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर बेरिकेडिंग को फांदकर आगे जाने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह उन्हें रोका। इस दौरान कुछ महिलाएं चोटिल भी हो गई। वहीं करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने एसएसपी को मांगपत्र दिया। एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष और विस्तृत जांच एसआईटी की ओर से किए जाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को महिला कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। पुलिस ने उनको रोक दिया। नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग उठा रही महिलाएं एसएसपी से मिलने की मांग करने लगी। एसएसपी के मौके पर भी नहीं आने पर महिला कांग्रेसी भड़क गई और बैरिकेडिंग को धकेलना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों और महिला कांग्रेसियों के बीच खूब नोकझोंक और झड़प हुई। धक्का-मुक्की के बीच कुछ महिलाएं चोटिल भी हो गयी। वहीं बाद में एसएसपी डॉ़. मंजूनाथ टीसी ने महिला कांग्रेसियों को वार्ता के लिए कार्यालय में बुलाया। एसएसपी ने बताया कि नर्स हत्याकांड में एसआईटी गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *