पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की किसने दी धमकी?
पंतनगर लोकपथ संदेश ब्यूरो
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच करेगी कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आखिर किसने दी थी। हालांकि, धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट की गहनता से जांच की थी। जांच में कोई भी बम या अवांछनीय वस्तु नहीं मिली थी।
बता दें कि बीते 11 अप्रैल को हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर को धमकी भरा ईमेल मिला था। इसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड किया था। इसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया था और पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर, टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे की तलाशी ली। एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली थी।