January 15, 2026

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026: 2.16 लाख परीक्षार्थी शामिल, 1261 केंद्र तैयार, 6 अति-संवेदनशील केंद्र चिन्हित, नकलरोधी सख्त इंतजाम, परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च तक

Spread the love

देहरादून, संवाददाता।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष सख्त निगरानी और नई व्यवस्थाओं के बीच आयोजित की जाएंगी। परिषद सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि कुल दो लाख 16 हजार 121 परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,12,679 और इंटरमीडिएट के 1,03,442 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

राज्यभर में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 24 नए केंद्र भी जोड़े गए हैं। परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए 156 केंद्रों को संवेदनशील और 6 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अति संवेदनशील केंद्रों में हरिद्वार के चार, पिथौरागढ़ का एक और अल्मोड़ा का एक केंद्र शामिल है।

परिषद ने परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। दूरस्थ और संवेदनशील केंद्रों पर जिला प्रशासन की मदद से विशेष निगरानी की जाएगी।

बोर्ड कार्यक्रम के अनुसार, प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक और मुख्य लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी। परिषद का दावा है कि परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलमुक्त माहौल में कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed