January 15, 2026

उधम सिंह नगर—नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया लापरवाही का आरोप

Spread the love

रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 24 की 24 वर्षीय सोनी की शादी महज कुछ दिन पहले, 26 नवंबर को मुरादाबाद के शिव विहार कॉलोनी निवासी महेश उर्फ गौतम से हुई थी। मंगलवार सुबह अचानक स्थिति गंभीर हो गई जब महेश ने फोन कर सोनी के मायके वालों को बताया कि रात करीब तीन बजे से उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत ससुराल पहुंचे, जहां सोनी बेहोशी की हालत में मिली।

 

परिजनों ने उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक-दो घंटे में होश आने की उम्मीद जताई। लेकिन हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ले जाने की बात कही। चिंतित परिजनों ने बेहतर इलाज की चाह में सोनी को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मौके का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, मायके पक्ष का आरोप है कि सोनी के ससुराल वालों ने सही समय पर उपचार नहीं कराया, जिससे उसकी जान नहीं बच सकी। वहीं ससुराल पक्ष का दावा है कि सोनी दो-तीन दिनों से सुबह तीन बजे स्नान कर रही थी, जिससे ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी।

 

मृतका के पिता मंगलसेन और भाई अशोक कुमार ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed