उत्तराखंड

ब्लॉगर बिरजू मयाल से मारपीट मामले में यू-टर्न, बिरजू पर ही मुकदमा

Spread the love

काशीपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
ब्लॉगर बिरजू मयाल पर बीते दिनों काशीपुर में हुए हमले के मामले ने यू- टर्न ले लिया है। इस मामले में खुद कोतवाली पहुंचे चार युवकों ने बिरजू मयाल के खिलाफ ही विभिन्न आरोपों में तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नैनीताल जिले के कोटाबाग निवासी बिरजू बीते सोमवार शाम स्कूटी से काशीपुर अपने मामा के घर जा रहा था। उसका आरोप था कि इसी दौरान रामनगर रोड पर कार सवार कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। इसके बाद बिरजू को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं सूचना पर एएसपी अभय सिंह समेत पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल बिरजू से घटनाक्रम की जानकारी ली थी। वहीं मंगलवार देर शाम बाजपुर पहाड़ी कॉलोनी निवासी सोनू सिंह ने इस मामले में कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा गया है कि वह अपने दोस्त गुरमुख सिंह निवासी गदरपुर के साथ किसी काम से कार से रामनगर गए थे। यहां उन्हें कार सवार गुरसेवक निवासी रुद्रपुर और विशाल मंडल निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर मिले। वह गर्जिया मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। वह सभी लोग कार से काशीपुर आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गलत दिशा से स्कूटी सवार एक व्यक्ति उनकी कार की बांई ओर से टकराकर गिर गया।
उन्होंने इस पर कार रोकी तो युवक उनसे अभद्रता करने लगा। साथ ही अपना हेलमेट से कार मारा। साथ वालों ने उसे पहचान लिया और बताया कि यह बिरजू मयाल है और वह एक ब्लॉगर है। आरोप था कि इस पर बिरजू उनसे गाली-गलौज करने लगा और जेल भिजवाने की धमकी देने लगा। उनका कहना था कि भीड़ एकत्र होते देख वह लोग कार से वहां से चले गए। मंगलवार को उन्हें सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि बिरजू कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहा है। इस पर वह लोग कोतवाली काशीपुर पहुंचे। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिरजू मयाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *