January 15, 2026

दर्दनाक: पिकअप डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, चालक गंभीर

Spread the love

काशीपुर मार्ग पर सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिकअप डिवाइडर से टकराने पर उसमें सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक दातागंज बदायूं के ग्राम सिरसा सिसैया निवासी 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र बनवारी सिंह अपने दो भाइयों के साथ रम्पुरा में किराये पर रहकर विवाह समारोहों में काउंटर लगाने का काम करता था। सोमवार रात वह तीनपानी से काउंटर लादकर पिकअप से काशीपुर की ओर दूसरी बुकिंग पर जा रहा था।

 

सोब्ती होटल के पास पहुँचे ही वाहन चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से जा टकराई। भीषण टक्कर में प्रदीप और चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं प्रदीप की मौत की खबर के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रोकर बेहाल हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed