उधमसिंह नगर में 112 पुलिस कर्मियों के तबादले, जानें किसको मिली कहां तैनाती
रुद्रपुर, लोकपथ संदेश ब्यूरो। एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने रविवार को 112 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस कर्मियों का वर्तमान तैनाती स्थल से तबादला करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नए तैनाती में ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं। उनका यह कदम कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के रूप में देखा जा रहा है। किसको मिली कहां तैनाती, देखें लिस्ट।