एसएसपी को धमकी, ‘तुमको वो मौत देंगे सोची भी नहीं होगी’!
- सिरफिरे ने फेसबुक में धमकी देकर कहा, तुम्हारी फोर्स और हमारे साथियों के बीच मुकाबला
- फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कथित तौर पर कुख्यात लारेंस विश्नोई का नाम लेकर धमकाया, साइबर सेल जांच में जुटी
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
‘एसएसपी, अब देखते हैं कौन पहले मारता है। मुकाबला तुम्हारी फोर्स और हमारे साथियों के बीच है। तुम्हें घर में घुसकर ऐसी मौत देंगे कि तुमने सोचा भी न होगा। याद रखना लॉरेंस विश्नोई नाम’।
फेसबुक में जब एक के बाद एक दो ऐसी पोस्ट सामने आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पोस्ट में धमकी के साथ ही एसएसपी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया था। पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर तुरंत जांच साइबर सेल को दे दी गई।
वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह पोस्ट कथित तौर पर जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई है उन नाम के व्यक्ति के रुद्रपुर निवासी होने की जानकारी है। उसका अपने पिता के साथ भी विवाद चल रहा है। पिछले दिनों उसके पिता ने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, इस युवक ने बीते दिनों बरेली में भी एक व्यक्ति को धमकी दी थी। इसके खिलाफ बरेली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। आरोपी के सामने आने के बाद ही धमकी के इस पूरे मामले का खुलासा होगा।