जिला अस्पताल के सामने सड़क किनारे मिला गोवंश का कटा सिर, हड़कंप

रुद्रपुर। मंगलवार सुबह नैनीताल हाईवे पर जिला अस्पताल के ठीक सामने उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों को सड़क किनारे गोवंश के बच्चे का कटा हुआ सिर पड़ा दिखाई दिया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने गोवंश के सिर को कब्जे में ले लिया, जिससे भीड़ में संभावित आक्रोश को रोका जा सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और हिंदुवादी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना पर नाराजगी जताई। सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लोगों ने बताया कि कुत्ते गोवंश का सिर खींचकर यहां ले आए थे।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।