उत्तराखंड

शिवनगर में दंपति के कत्ल का आरोपी अब 25 हजार का इनामी

Spread the love

रुद्रपुर, लोकपथ संदेश ब्यूरो। रुद्रपुर के शिवनगर में बीते बुधवार रात हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस अब तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। वहीं पुलिस की चार टीमें हत्यारोपी की तलाश में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगातार दबिश दे रही हैं।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दोहरे हत्याकांड के आरोपी राजकुमार उर्फ जगदीश उर्फ राज पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई।
बता दें कि रुद्रपुर के शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप में बुधवार देर रात करीब 2 बजे आरोपी दरवाजे की जंजीर काटकर घर में दाखिल हुआ था। उसने घर में सो रहे संजय यादव की चाकू से गला रेंतकर हत्या कर दी थी। वहीं इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही संजय की पत्नी सोनाली पर भी चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। बीच-बचाव को आई सोनाली की मां गौरी मंडल पर भी जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *