मौत के एक दिन बाद खुला राज, किस मजबूरी में दे दी प्रिया ने जान
रुद्रपुर लोकपथ संदेश ब्यूरो
‘पापा मैं ये दुनिया छोड़कर जा रही हूं। उसने मेरे सारे पैसे ले लिए हैं और पैसे मांग रहा है, मेरी मौत के लिए वही जिम्मेदार है। मैं उससे इतनी परेशान हो चुकी हूं कि अब इस दुनिया को ही छोड़कर जा रही हूं।’ अल्मोड़ा की मूल रूप से रहने वाली और रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रखकर सिडकुल में नौकरी कर रही प्रिया की आत्महत्या का राज जब इस सुसाइड नोट के साथ खुला तो पिता रुहांसे हो गए और स्तब्ध रह गए। उनके हाथ में वह सुसाइड नोट था जो बीती छह मई को ट्रांजिट कैंप में किराये के कमरे में आत्महत्या करने वाली उनकी बेटी ने अपने बिस्तर के नीचे रखा था। अब इसी सुसाइड नोट के जरिए थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रिया को ब्लैकमेल कर रहा था।
सुसाइट नोट में प्रिया ने अपनी आत्महत्या के लिए नीरज नाम के युवक को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइट नोट में प्रिया ने लिखा है कि उसके सारे रुपये इस युवक ने ले लिए थे और रकम नहीं देने पर दबाब बनाता था। इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।