उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीओ संतोष पंत होंगे सम्मानित
- बीते दिनों हुए बाघ के शिकार के मामले में सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
- अवैध लकड़ी बरामदगी और वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का भी किया उत्कृष्ट कार्य
- स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख वन संरक्षक करेंगे सम्मानित
देहरादून लोकपथ संदेश ब्यूरो
आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा संतोष पंत को प्रमुख वन संरक्षक उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करेंगे। वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 22 सितंबर को खटीमा के पहेनिया टोल प्लाजा से चार आरोपियों को बाघ की खाल और हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं काशीपुर से बाघ की खाल का सौदा करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस ऑपरेशन को एसडीओ संतोष पंत ने लीड किया था। वहीं विवेचना करते हुए जांच कर इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।वहीं सालभोजी क्षेत्र में 23 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर के भारी मात्रा में अवैध लकड़ी की बरामदगी में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। एसडीओ संतोष ने कई दशकों से वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों से भी वन भूमि को मुक्त कराने का साहसिक कार्य किया है। इन उपलब्धियों के लिए संतोष पंत को देहरादून में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2020 में भी वन्य जीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमुख वन संरक्षक हॉफ ने संतोष पंत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।